महाराजगंज में आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां,दो घायल, तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
महाराजगंज में आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां,दो घायल तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क:
महाराजगंज जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के पास देर रात को पुलिस और पशु तस्करो के बीच मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्कर घायल हो गए है । जबकि तीन को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। पकड़े गए तस्कर बिहार के बताए गए है।
जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर एक पिकअप में सवार होकर कहीं जा रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस हरकत मे आ गयी और कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम महाराजगंज के मुख्य चौराहे पर घेराबंदी करने लगी। इसी बीच पीकप पहुचते ही एक तस्कर पीकप में से पुलिस टीम पर फायर झोक भगाने के प्रयास में जुट गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है। और तीन को पुलिस ने घेर कर दबोच लिया है। पकड़े गए पशु तस्करों में एक 25 हजार का इनामिया बताया गया है। घायल तस्करो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
आइए देखते हैं पुलिस मुठभेड़ के इस मुठभेड़ को लेकर एएसपी महाराजगंज एक्स से क्या कर रहे हैं ।
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पशु तस्कर,कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन पशु तस्कर गिरफ्तार हुए व दो पशु तस्कर घायल हुए जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया है उक्त प्रकरण के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा दी गई बाइट 👇👇#Uppolice pic.twitter.com/c5XJZOYPrc
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) December 18, 2023
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।