अध्यक्ष नौतनवा पहुंचे एमआरएफ सेंटर, कूड़ा प्रबंधन का जाना हाल
अध्यक्ष नौतनवा पहुंचे एमआरएफ सेंटर, कूड़ा प्रबंधन का जाना हाल
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी आज सुबह एकाएक एमआरएफ सेंटर पहुंचकर कूड़ा प्रबंधन का हाल जाना। एमआरएफ सेंटर पर लगभग करोड़ों रुपए के कूड़ा प्रबंधन के लिए लगे मशीन और उसके संचालन की पूरे प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके उपरांत नौतनवा नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर से निकलने वाले कूड़ा कचरा का उचित प्रबंधन करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी निर्गत किए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में गड्ढा खोदकर उसमें कूड़ा डाला जाए जिससे कि कचरे को मशीन में डालकर कंपोस्ट खाद के लिए मटेरियल बनाया जा सके।
श्री मणि ने यह भी कहा कि नगर को पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में किसी तरह का लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एमआरएफ सेंटर पूरी तरह से सीसी कैमरे से लैस होगा। इस मौके पर सभासद अनिल जायसवाल सहित पालिका के संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश