चलती Pulsar बाइक में लगी आग बाजार में मची भगदड़ –
–चलती Pulsar बाइक में लगी आग बाजार में मची भगदड़ –
आई एन न्यूज़ दूठीवारी/महाराजगंज ठूठीबारी के भरे बाजार में सोमवार तीसरे पहर एकाएक चलते हुए नेपाली नंबर की Pulsar बाइक में आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गया कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया लोग दुकानें बंद कर इधर-उधर होली अलग उत्साही युवकों ने Pulsar को पूर्व से जलने से बचा लिया Pulsar में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है ।