अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर विधायक और चेयरमैन ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर विधायक और चेयरमैन ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी आज सोमवार की सुबह नौतनवा कस्बे के अटल चौक पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को फूल माला पहनकर उनकी जयंती मनाते हुए अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
बता दे की अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी अपने सभी सभासदों के साथ नौतनवा के अटल चौक पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को साफ सुथरा कराया और फिर पहुंचे विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी का उन्होंने स्वागत किया । इसके उपरांत स्व० श्री वाजपेई जी के प्रतिमा पर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, प्रदीप सिंह, शिवम त्रिपाठी पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली, प्रदीप पांडे,अरविंद त्रिपाठी प्रभु नाथ त्रिपाठी, दिलीप पांडे ग्राम, अशोक यादव प्रधान, विकास मौर्य, राहुल गौड़ सहित बड़ी संख्या में सभासदगण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।