यूपी चुनाव: 72 विधायकों के टिकट काटेगी सपा
संगठन में होगी बड़ी फेरबदल
लखनऊ न्यूज ब्यूरो–
लखनऊ /समाजवादी पार्टी (सपा) आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषित प्रत्याशियों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। पार्टी अपने मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की योजना बना रही है। सपा 72 मौजूदा विधायको का टिकेट काटेगी। वहीं, घोषित उम्मीदवारों के नामों में भी फेरबदल के साथ संगठन में भी बदलाव करने वाली है। कुछ जिलों में संगठन में फेरबदल की भी संभावना है। इसके लिए सपा के मंडल प्रभारियों की रिपोर्ट को आधार बनाया जाएगा।
अधिकतर प्रभारियों ने पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंप दी है। प्रभारियों ने कई उम्मीदवारों की सक्रियता और कुछ जिलों में संगठन के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। सपा ने दो विधान परिषद सदस्यों को एक-एक मंडल का प्रभारी बनाया है। इस तरह 36 एमएलसी 18 मंडलों के प्रभारी बनाए गए हैं। इन सभी को 15 दिन में जिला संगठन, उम्मीदवारों और विधायकों की परफॉरमेंस के बारे में रिपोर्ट देने को कहा गया था। अधिकतर प्रभारी ईद के बाद जिलों में गए। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, नेताओं व अन्य सूत्रों से फीडबैक लिया।