सोनौली बार्डर से सटे बड़ी संख्या में भारत से चुराए गए बाइक बरामद ,आठ गिरफ्तार

सोनौली बार्डर से सटे बड़ी संख्या में भारत से चुराए गए बाइक बरामद ,आठ गिरफ्तार

सोनौली बार्डर से सटे बड़ी संख्या में भारत से चुराए गए बाइक बरामद ,आठ गिरफ्तार
संवाददाता इशरत अली
आई एन न्यूज रूपन्देही डेस्क: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर के सटे नेपाल के रूपनदेही जिले की पुलिस द्वारा चलाए गये साताह भर वाहनो की जांच के क्रम में आठ युवको को चोरी की बाइकों के साथ पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर 23 बाइकें और दो कारें बरामद पुलिस ने बरामद कि है। सभी बाइकें भारत से चुराकर नेपाल में बेंची गई थीं। चोरी की पकड़ी गयी दो कारे जिनके चेचिस नंबर एक है। पुलिस ने बरारद किया है। रूपनदेही जिले के पुलिस प्रमुख (पुलिस अधीक्षक) भरत बहादुर वीके ने नेपाली मीडिया को बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाइकें कहां से चुराई गईं हैं इसकी जांच की जा रही है।जिस घर में चोरी की बाइकें रखी गई थीं उन्हे भी हिरासत में लिया जाएगा। चोरी का सामान खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन खरीदते समय सावधानी बरतें। पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें फिर कोई बाइक खरीदे चोरी की बाइक खरीदने वाले गैंग का पता चला है। शीघ्र ही अभियान चला कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रूपंदेही/ नेपाल।

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे