महराजगंज – बगावत के बाद अब शुरु हुआ नेताओं का नया गठजोड़
बगावत के बाद अब शुरु हुआ नेताओं का नया गठजोड़
– निकाय चुनाव के समीकरण को लेकर शुरु हुई चर्चाएं
आईएन न्यूज, नौतनवा /महराजगंज
नौतनवा क्षेत्र की राजनीति में पद और सत्ता पाने के लिये दलीय करवट लेना एक आम बात सी हो गयी है। जिसकी बानगी बीते कई विधान सभा चुनावों से देखने को मिल रही है। क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक खेमे, चाहे वो पूर्व विधायक मुन्ना सिंह हो या फिर वर्तमान विधायक अमनमणि त्रिपाठी इनके भी दामन पर दल-बदल के छींटों से पाक साफ नहीं है।
मजेदार बात यह है कि अब इस क्षेत्र में बगावत और दलबदल का असर निकाय और ग्राम पंचायत स्तर की राजनीति पर भी दिखने लगा है।
सोमवार को विधायक कार्यालय एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कस्बा स्तर के नेताओं के शरीक होने से सियासी चर्चाएं का धुंआ उठाने लगी हैं। निकाय चुनाव आने वाले हैं। भाजपा सत्ता में हैं। ऐसे में सपा छोड़ निर्दल ही विधायकी जीतने वाले अमन खेमे की भाजपा से करीबियां, सब कुछ बयां कर रही हैं। अब प्रमुख मुद्दा यह उठ रहा है कि पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान निकाय चुनाव में किस दल का हाथ पकड़ेंगे? ओमप्रकाश जायसवाल जो कि पिछले निकाय चुनाव में गुड्डू के प्रमुख प्रतिद्वंदी रहे वह भी चुनाव में ताल ठोकेंगे? यदि हां, तो किस दल से। फिलहाल क्षेत्र की राजनीति में अब हार जीत की कयास से अधिक दलबदल और बगावत की चर्चा अधिक होने लगी है। जो भले ही सियासी चटखारे में ठीक लगे, लेकिन नेताओं का आये दिन ऐसा करना क्षेत्र की सियासत को वर्तमान से पीछे धकेल सकती है। और इस बात की चर्चा आमजनों में मुद्दा बनी हुई है।