पाल्योपाल्यो की मनोहारी प्रस्तूति देख झूम उठे अभिभावक
पाल्योपाल्यो की मनोहारी प्रस्तूति देख झूम उठे अभिभावक – हर्षोउल्लास के साथ दूसरा वार्षिकोत्सव सकुशल सम्पन्न
ठूठीबारी प्रतिनिधि/महराजगंज
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा चटिया टोला नारायणपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दिन सोमवार को दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह स्कूल के बच्चो की मनोहारी प्रस्तूति के साथ संपन्न हो गया। अपने पाल्यो की अनोखी प्रस्तुतियों को देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए।
परम्पराओ के अनुसार सर्व प्रथम माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यर्पण मुख्य अतिथि सहित अन्य आये हुए अध्यक्ष राम हर्ष शर्मा संस्थापक रामहर्ष ई. का. निचलौल
मुख्यअतिथि गौरी शंकर गुप्ता ग्राम प्रधान खोन्हौली
विशिष्ठ अतिथि कृष्णमणि पटेल युवा समाज सेवी
दिनेश रौनियार अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल ठूठीबारी
उमेश मिश्रा
एस.बी. श्रीवास्तव
मुन्ना गुप्ता प्रतिनिधि जिला पं. सदस्य वार्ड न. 3
कृष्ण मणि पटेल ने किया। उसके बाद स्कूली छात्राओं के द्वारा सरस्वती बन्दना व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।मंच का संचालक अनिल गुप्ता ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश पटेल ने आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया वही अपने सहायक अध्यापक उपेंन्द्र पाण्डेय आलोक पटेल संजय आदि लोग लोगो को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अरुण वर्मा की