अतिक्रमण हटवाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति

अतिक्रमण हटवाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति

अतिक्रमण हटवाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
– अपने परायो का किया जा रहा ख्याल
– सावर्जनिक नालियो पर कुछ ने कच्चा तो कुछ ने पक्का निर्माण कर जमा लिया है कब्ज़ा
– पुलिस प्रशासन दोहरे मापदण्ड से कर रही है कार्यवाही
आई एन न्यूज ठूठीबारी /महाराजगंजअतिक्रमण हटवाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
इसे सत्ता का हनक कहे या अतिक्रमण के कारण सिकुड़ते सड़क से लोगो को हो रही दिक्कतों से निजात दिलाने के नाम पर स्थानीय पुलिस प्रशासन महज कोर्रम पूरा करते हुए दिख रही है। वही व्यपारियो का आरोप है कि कोतवाली पुलिस अतिक्रमण हटाने में अपनों परायो का विशेष ध्यान दे रही है जिसके कारण पूरी तरह से अतिक्रमण नही हट पा रहा है जिससे आने जाने वाले लोगो के साथ साथ साधन सवारियो के आवागमन पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा स्थानीय कोतवाली पुलिस को चुनाव के पूर्व ही निर्देश दिया था कि ठूठीबारी कस्बा नेपाल सीमा से लगा हुआ है जिसके कारण सैलानियो का आना जाना लगा रहता है। वही सडको दोनों ही पटरियो पर व्यपारियो द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण सुरक्षा से जुड़े लोग व नेपाली सैलानियो को मार्केट में आने व जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अतिक्रमण को हटाना जरूरी है। इस फरमान का असर सपा शासन काल मे नही दिखा पर सत्ता बदलते ही उसकी हनक अब दिखने लगी है। कोतवाली पुलिस की गाड़ी अतिक्रमनकारियो को फिलहाल हिदायत देती हुई दिख रही है। व्यपारियो का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने में कोतवाली पुलिस अपनो परायो का ध्यान दे कार्यवाही कर रही है जबकि अब भी सैकड़ो लोगो ने सावर्जनिक नाली पर कच्चा व पक्का निर्माण कर सड़क को सिकुड़ा कर दिए है वही आने जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक विक्रम वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर वे सख्त है इसमें किसी के साथ भेदभाव नही किया जाएगा। अभी समझाया जा रहा है जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे