योगी के फरमानों को हवा हवाई समझ रही नौतनवा पुलिस

योगी के फरमानों को हवा हवाई समझ रही नौतनवा पुलिस

योगी के फरमानों को हवा हवाई समझ रही नौतनवा पुलिस
– डायल 100 के वाहन भी कर रहे वसूली
आईएन न्यूज, नौतनवा:/ महराजगंज
प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कानून व्यवस्था और पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिये तमाम फरमान जारी कर रहे हैं। मगर पुलिस महकमें में नासूर हो चुकी वसूली प्रथा अभी भी जस की तस है।
प्रत्येक थानों के वसूली कार्यखास सिपाही अभी भी अपने आलाअफसरानों के तय वसूली धन को एकत्र करते देखे जा रहे हैं। हालांकि अभी तीन दिन पूर्व ही डीजीपी जावीद अहमद ने कार्यखास सिपाहियों द्वारा बने वसूली सिस्टम की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। मगर लग नहीं रहा कि यह संदेश वसूली में लिप्त पुलिस कर्मियों तक पहुंचा है। डायल 100 वाहन आने से पुलिसिंग में कुछ सुधार की आस जगी। मगर वह भी वसूली की लगी इस आग में “घी” जैसे हो गये हैं। जिसका नजारा नौतनवा के बनैलिया मंदिर पर खुलेआम देखा जा सकता है। नेपाली नागरिकों व खाद्यान्न लेकर अपने दुकान जा रहे छोटे व्यापारियों से दस-बीस रुपये पान पुकार के नाम पर लिये जा रहे। जबकि सरकार ने नौकरशाहों को ड्यूटी के वक्त पान पुकार खाने पर भी प्रतिबंध लगाया। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिसिया वसूली पर अंकुश लगाने के लिये योगी सरकार को भी काफी कसरत करनी पड़ सकती है। के फरमानों को हवा हवाई समझ रही नौतनवा पुलिस
– डायल 100 के वाहन भी कर रहे वसूली

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे