सोनौली: बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद,नेपाली नागरिक गिरफ्तार
सोनौली: बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद,नेपाली नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नेपाल सीमा से सटे गांव हरदीडाली- नौतनवां मार्ग पर सोनौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक युवक के पास से 285 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरो के मुताबिक आज बुधवार तड़के सोनौली प्रभारी कोतवाल अभिषेक सिंह को सूचना मिली कि एक युवक बाइक से भारत से नेपाल बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शनों का खेप लेकर नेपाल जाने वाला है । उक्त सूचना पर उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी खनुवा गंगाराम यादव को सूचना देकर आनंन फानन में एक टीम बनाई और एसएसबी जवानों के साथ घेरा बंदीकर भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी लिया तो पिट्टू बैग में छुपा कर रखा गया 285 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम अजय पुत्र राजाराम निवासी समरी जिला रूपंदेही नेपाल बताया बताया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि एक युवक के पास से 285 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 8/21/23 मे चालान कर दिया गया है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।