समाजसेवी नंदलाल जायसवाल शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर करेंगे भव्य स्वागत
समाजसेवी नंदलाल जायसवाल शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर करेंगे भव्य स्वागत
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा में स्थित नौतनवा नगर की आराध्य देवी माता बनेलिया मंदिर से कल शनिवार को निकलने वाले भव्य शोभायात्रा का पुराने नौतनवा चौराहे पर नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इतना ही नहीं पुराना नौतनवा चौराहे पर शोभायात्रा में चल रहे भक्तजनों का स्वागत करते हुए उनमें प्रसाद स्वरूप हलवा और स्वच्छ जल का वितरण किया जाएगा।
उक्त बातें आज शुक्रवार को नंदलाल भवन पर इंडो नेपाल न्यूज़ से एक खास मुलाकात में नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने कहा कि भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी नौतनवा नगर की आराध्य देवी माता बनैलिया विख्यात है। जिनका कल 33 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
श्री जायसवाल ने भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के मित्रों, शुभचिंतकों को माता बनैलिया के 33 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री जायसवाल ने नौतनवा नगर ही नहीं आसपास क्षेत्र के लोगों से शोभायात्रा में सरीक होने की अपील किया है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।