महराजगंज के बृजमनगंज मे कच्ची शराब के कारोबार के विरोध मे महिलाओं ने मोर्चा खोला
महराजगंज के बृजमनगंज मे कच्ची शराब के कारोबार के विरोध मे महिलाओं ने मोर्चा खोला
आईएन न्यूज बृजमनगंज/महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज में चल रहे कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित महिलाओं ने रोड जाम कर दिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
मालूम हो कि मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनभर गांव की महिलाओं ने कच्ची शराब के कारोबारियों पर तत्काल पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की मांग को लेकर फरेंदा रोड पर विजय सलहिया चौराहे पर इकठ्ठी हुईं। और क्षेत्र में चल रहे कच्ची शराब के कारोबार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए रोड पर बैठ गई। घण्टों तक रोड जाम रहा। सुचना पाते ही थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वाशन दिया कि इस कारोबार में जो भी लिप्त पाये जायेंगे बक्शे नही जायेंगे। उनके खिलाप कड़ी कर्यवाही की जायेगी। और इसमें लिप्त लोगों के बारे में पुलिस को तत्काल सुचना देने की बात कही। तब जाकर बात बनी। और महिलाओं का आक्रोश थमा व रोड जाम समाप्त हुआ।