प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा: शोभायात्रा की स्वागत के लिए सोनौली सज कर तैयार
प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा: शोभायात्रा की स्वागत के लिए सोनौली सज कर तैयार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली अयोध्या मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तरह सज कर तैयार हो गयी है।
सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग पर प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निकलने वाले भव्य शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए दर्जन भर स्थान पर तोरण द्वार बनाए गए हैं।
सोनौली कस्बे के अति प्राचीन मंदिर श्री राम जानकी मंदिर को पूरी तरह से फूल से सजा दिया गया है। भब्य द्वार बनाए गए हैं । पूरा नगर झंडा, बैनर से पट गया है। भगवा रंग में रंग गया है।
लोगों में जन जागरण के लिए आज श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास के नेतृत्व में नगर के लोगों ने प्रभात फेरी निकाला है । प्रभु श्री राम के नारों के साथ पूरा मंदिर गूज उठा है।
सोमवार को महंत बाबा शिव नारायन दास के नेतृत्व में एक भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा जो श्रीराम जानकी मंदिर से चलकर भारत नेपाल सीमा के द्वारा तक फिर वहां से कस्बे का भ्रमण करते हुए प्राइवेट टैक्सी स्टैंड से होकर शोभा यात्रा पुनः मंदिर में पहुंच कर अन्य कार्यक्रमों के लिए परिवर्तित हो जाएगा।
आईए देखते हैं शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर आयोजक समिति के लोगों ने क्या कहा।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।