भारतीय जनता पार्टी मंडल नौतनवा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक संमपन्न —-
भारतीय जनता पार्टी मंडल नौतनवा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक संमपन्न —-
आईएन न्यूज नौतनवा डेस्क/ महाराजगंज
भारतीय जनता पार्टी मंडल नौतनवा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक भाजपा कार्यालय नौतनवा में हुई जिसकी अध्यक्षता कृष्ण शंकर सिंह उर्फ़ नंन्हे सिंह ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नौतनवा विधानसभा के प्रभारी समीर त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए विधान सभा चुनाव में जी जान से जुटे कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज के खात्मा के लिए कार्य कर रही है। सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा ने जो वादा किया है उसे पूरा करेगी । किसानों की कर्ज माफी होगी अथवा अवैध बूचड़खाने बंद करने पर सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं को भी चाहिए कि सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं तथा कार्यकर्ता भयमुक्त हो होकर जनता के हितों के लिए प्रतिकार करें। उन्होंने कहा कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में बहुमुखी विकास कराने के लिए कार्यकर्ता अपने स्तर से गांव गांव जाकर योजना तैयार करें एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उसे शासन तक अवगत कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती तक चलेगा। इस दौरान यह कार्यक्रम प्रत्येक सेक्टरों पर मनाया जाएगा। 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती छुआछूत मिटाने एवं सामाजिक समरसता पैदा कर ने के लिए मुडली में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। बैठक में शमशेर सिंह, प्रदीप सिंह, बच्चूलाल चौरसिया, हरिशंकर जायसवाल, संजीव जायसवाल, प्रेम जायसवाल, वाचसपति पाठक, बिसुंदेव आदि मौजूद रहे।