भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर फहराए गए ध्वज

भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर फहराए गए ध्वज

भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों पर फहराए गए ध्वज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में सरकारी तथा गैर सरकारी सभी संस्थाओं पर ध्वज फराया गया।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पर हबीब खान अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली ने ध्वज फहराया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव, वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव सहित सभी सभासद गण मौजूद रहे।

भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर फहराए गए ध्वजइसी क्रम में युवा उद्योग व्यापार मंडल सेनौली बिजय रौनियार द्वारा ध्वज फहराया गया,अध्यक्ष गौरी शंकर जासवाल, समाजसेवी बैजू यादव, बिजय रौनियार, गिरिजा जासवाल,जगदीश जासवाल, भोला शर्मा, सभासद, राजकुमार नायक, कृपाशंकर मद्धेशिया, राजू पटवा, दयाशंकर जासवाल, दिलीप पांडे,बैजनाथ कौशल,सुग्रीव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर फहराए गए ध्वजइसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ने ध्वज फहराया। इस मौके पर व्यापारी नेता रामानंद रौनियार, नीरज जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर फहराए गए ध्वजसोनौली के कुनसेरवा स्थित श्री कमल धर्म काटा पर पूर्व मेजर रमेश चंद्र त्रिपाठी ने ध्वज फहराया। इस मौके पर श्रीकमल धर्म कांटा के प्रबंधक रिंकू मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर फहराए गए ध्वजआइडियल पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक जुनैद अहमद ने ध्वजफहराया, राष्ट्रगान के साथ वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के सेंट जेवियर विद्यालय में भी प्रबंधक अर्ष जायसवाल ने ध्वजफहराया।

महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे