नौतनवा एबी इंटरनेशनल स्कूल में वीरेंद्र त्रिपाठी ने ध्वज फहरा कर दी शुभकामनाएं
नौतनवा एबी इंटरनेशनल स्कूल में वीरेंद्र त्रिपाठी ने ध्वज फहरा कर दी शुभकामनाएं
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के एबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने समस्त विद्यालय परिवार के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ध्वज फहराकर सलामी दी और समस्त विद्यालय परिवार ने एक सुर में राष्ट्रीय गान गाया।
इस मौके पर बच्चों ने अलग अलग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने परेड, डांस, स्पीच, कविता आदि प्रस्तुत किया । बच्चों ने अदभुत पिरामिड का प्रदर्शन किया। परेड को समीर थापा ने लीड किया।
डायरेक्टर अंजलि ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। उन्होंने बच्चों को अपने देश का नाम आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया और अंत मे उन्होंने बच्चों को सदा सही राह अपनाने की सीख दी। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो बच्चों में सायमा, मोनू, परनिधि, आभास, घनश्याम, युवराज, समीर, रिद्धि, गुरप्रीत, गौरव, अल्तमश, शुभ्रा, नंदिनी आदि थे टीचर्स में विवेक, प्रियांशु, ज़की, चंदा, प्रतिभा, अरविन्द, शिवशंकर, नौशाबा, शिवशंकर, राजी, सोनाली, शोभना, संध्या आदि रहे।
अंत में स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र त्रिपाठी ने सभी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।