मुम्बई मे बृजमनगंज के युवक की स्टोव फटने से मौत गांव मे कुहराम—
मुम्बई मे बृजमनगंज के युवक की स्टोव फटने से मौत गांव मे कुहराम—
आईएन न्यूज बृजमनगंज/महराजगंज
बॉम्बे के एक होटल में स्टोव फटने से झुलसे क्षेत्र का दूसरा युवक की भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा महुलानी टोला भरवलिया निवासी राजेश व ग्राम सभा सौरहा के टोला पिपरी निवासी धर्मेन्द्र परिवार के जीविकोपार्जन के लिए बॉम्बे कमाने गए थे। दोनों ही बॉम्बे के एक होटल में साथ काम करते थे। बीते 16 मार्च को होटल में काम करते समय स्टोव फट गया था। जिसमे दोनों ही गम्भीर रूप से झुलस गए थे। दोनों का इलाज बॉम्बे के ही एक अस्पताल में चल रहा था। जिसमे बीते 21 मार्च को राजेश की मौत हो गई थी। धर्मेन्द्र अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। अंततः मौत के हाथों हार गया। और बीते दी दिन पहले इस दुनिया को छोड़ चला। मौत की सुचना पाते ही परिजन बॉम्बे पहुंच धर्मेन्द्र के शव को बीते सोमवार की देर रात घर लाये। जिसका मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।