हियुवा ने आन्दोलन के लिए भरा हुकांर
आयूब की गिरफतारी की मांग ——-
सोनौली कार्यालय / महराजगंज
गोरखपुर के सांसद एंव हियुवा के संरक्षक योगी आदित्य नाथ महराज को आतंकवादी कहने वाले आयूब रवान की गिरफ्तारी की मांग किया है । और कहा कि आईएसआई एजेन्ट आयूब की गिरफ्तारी नही हुआ तो अगस्त मे वाहिनी पहले राज्यपाल को सम्बोधित जिलाघिकारी महराजगंज को एक ज्ञापन पत्र सौपेगे उसके बाद कार्यवाही नही हुआ तो आन्दोलन उग्र होगा ।
शनिवार को नौतनवा स्थित हियुवा कार्यालय पर जिले के तहसील और ब्लाक स्तर के पदाधिकारियो के साथ वाहिनी के जिलाध्यक्ष महराजगंज नरसिह पान्डेय ने एक बैठक के हौरान कहा कि आन्दोलन के लिए पूरी रणनीति बना लिये गये है । बैठक मे मुख्य रुप से राम बेलास अर्नुत बरुण प्रिन्स मिश्रा रमायन पासवान राजू गुप्ता सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।