नौतनवा आएंगे सतीश आनंद इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर
नौतनवा आएंगे सतीश आनंद इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर
नौतनवा कस्बे के जायसवल मोहल्ला स्थित सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड परिसर मे तीन दिवसीय चलेगा मोटिवेशन कैंप, सैकड़ो की संख्या में युवा होगें शरीक।
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
आज के समय मे अपना भविष्य सवारने के लिए, अपनी जॉब स्किल को बढ़ाने के लिए सूचना तकनीक के ज्ञान के साथ ही साथ अच्छे जॉब मे प्रवेश से पूर्व इंटरव्यू मे अपने को कैसे प्रस्तुत करना है, आपका प्रोफाइल रिज्यूम कैसा बने? साथ ही खुले मंच पर बातचीत का ज्ञान होना भी बहुत ज़रूरी है, इसके अभाव मे छात्र पढाई मे अच्छे होते हुए भी अपने जॉब और व्यापार में पिछड़ जाते है। सीमावर्ती क्षेत्र के छात्रों की इस समस्या को समझते हुए सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड नौतनवा ने अपने विद्यालय परिसर में
3फरवरी से 6 फरवरी तक सतीश आनंद इंटरनेशनल
author, मोटीवेशनल speaker, IIT IIM trainer का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। छात्रो को उनके वीडियो का लिंक भेजा जायेगा उसे आप देखे और कार्यशाला मे सम्मिलित होने के इच्छा रखने वाले छात्र रिचा जी से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर ले।
संस्था के छात्र के अलावा बाहर के छात्र अथवा उनके मित्र भी 3 दिवसीय कार्यशाला मे सहभागी हो सकते है।
आवश्यक जानकारी के लिए डायरेक्टर सीआईटी कंप्यूटर वर्ल्ड से या फिर CIT कंप्यूटर वर्ल्ड नौतनवा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।