सी आई टी कंप्यूटर वर्ल्ड नौतनवा, सार्वजनिक भाषण, चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
सी आई टी कंप्यूटर वर्ल्ड नौतनवा, सार्वजनिक भाषण के चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
महाराजगंज जिले के नौतनवा में स्थित अग्रणी कंप्यूटर शिक्षण संस्थान सी आई टी कंप्यूटर वर्ल्ड नौतनवा में अंतर्राष्ट्रीय लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर सतीश आनंद की पब्लिक स्पीकिंग सार्वजनिक भाषण के चार दिवसीय कार्यशाला का आज भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर हिमालय अर्पण एवं दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि पाठ्यक्रम शिक्षा के अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास के संदर्भ में आयोजित पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप निश्चित रूप से छात्रों के पर्सनालिटी को और आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ऐसे कार्यक्रमो की उपयोगिता जीवन में अत्यंत आवश्यक।
सीआईटी संस्थान के निर्देश राजीव शर्मा ने कहां किया संस्थान 23 वर्षों से इस क्षेत्र के युवाओं को सूचना तकनीक का ज्ञान देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। और अब तक यहां से प्रशिक्षित हजारों छात्र सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत है। हम तुम्हें उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संस्थान के सैकड़ो छात्र एवं अध्यापक अवध राम दीक्षित, भोलेनाथ मद्धेशिया, कुमारी रिचा पटवा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।