370 सीटों तक जाएगी भाजपा; पीएम मोदी
370 सीटों तक जाएगी भाजपा; पीएम मोदी
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा, पीएम मोदी ने लोकसभा में भविष्यवाणी की है।
तीसरे कार्यकाल में 370 सीटों तक जाएगी भाजपा यह कथन है पीएम मोदी का।
श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। केवल 100-125 दिन बचे हैं।
मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। इससे काम बनेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी…तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा।
नई दिल्ली।