महराजगंज के बृजमनगंज मे 5 आवासीय मकान जलकर राख
महराजगंज के बृजमनगंज मे 5 आवासीय मकान जलकर राख
आईएन न्यूज बृजमनगंज/महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा नवसागर टोला हरिजनपुर में आग लगने से 5 आवासीय मकान जलकर राख हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नवसागर टोला हरिजनपुर में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई। एक के बाद एक करते हुए आग ने 5 आशियानों को आगोश में ले लिया। तेज लपटों के साथ धू धू कर जलने लगे। आशियानों को जलता देख पुरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पम्प सेट आदि के माध्यम से घण्टों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में पारस लौटन भोला मुखलाल व अवधेश के मकान दैनिक रोजमर्रा की समस्त वस्तुओं सहित जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी होते ही विधायक बजरंग बहादुर सिंह योगेन्द्र यादव अशोक भाई गुप्ता जे पी गौड़ रवि यादव आदि मौके पर पहुंचे और अगलगी के शिकार लोगों से मिल हुई छति का जायजा लिए। बताया जाता है कि आने वाले कुछ दिनों में अगलगी के शिकार पारस के बेटी की शादी होनी है। शादी की खरीदारी भी सब कर चुके थे। जो इस अगलगी की भेंट चढ़ गई। ऐसे में श्री सिंह ने पारस की बेटी की शादी में 10 हजार रूपये की सहायता देने की बात कही ।