नौतनवा से सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को ठूस कर फर्राटे भर रहे टेंपो, जिम्मेदार मौन

नौतनवा से सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को ठूस कर फर्राटे भर रहे टेंपो, जिम्मेदार मौन

नौतनवा से सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को ठूस कर फर्राटे भर रहे टेंपो, जिम्मेदार मौननौतनवा से सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को ठूस कर फर्राटे भर रहे टेंपो, जिम्मेदार मौन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत- नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली से नौतनवा के लिए टेंपो मनमानी ढंग से यात्रियों को ठूस कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरपट दौड़ रहे हैं। ओवरलोड चल रहे टेंपो चालकों की कोई सुधि लेने वाला नहीं है।
खबरों के मुताबिक नेपाल भारत सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली से नौतनवा के लिए करीब 8 किलोमीटर दूरी तय करने होते है। नेपाल से आने वाले तमाम यात्री नौतनवा ट्रेन पकड़ने के लिए या फिर नौतनवा बाजार के लिए इन टेंपो का सहारा लेते हैं। ऐसे में टेंपो चालक इनके विवशता का फायदा लेते हुए पांच यात्रियों के बैठने की जगह 12 से 14 लोगों को भेड़ बकरियों की तरह ठूस लेते हैं। यहां तक की चालक अपने स्थान पर भी एक यात्री को बैठा लेता है। आगे तीन या चार बीच में 10 लोगों को बैठाने के बाद वह नौतनवा के लिए प्रस्थान करता हैं। 8 किलोमीटर की दूरी में करीब 5 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े माल वाहक वाहनों का आवागमन तीव्र गति से होता है। ऐसे में टेंपो चालकों का ओवरलोड देखकर लोगों का दिल सहम जाता है। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है की मामूली सी ठोकर में टेंपो में सवार कई यात्रियों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। घटना के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी हो या पुलिस के लोग तब उनकी निद्रा टूटती है। दो-चार दिनों तक वाहनों की चेकिंग होती है और फिर मामला ठंडा बस्ते में चला जाता है। इन दिनों नौतनवा से सोनौली करीब 100 टेंपो बेधड़क फर्राटे भर रही है। इनमें से अधिकांश टेंपो के नंबर प्लेट गायब है। न तो कुछ चालकों के पास लाइसेंस है ना उनकी गाड़ियों के कोई प्रपत्र हैं फिर भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेधड़क यात्रियों को ठूस कर फर्राटे भरकर यात्रियों के जिंदगी से खेल रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर औचक चेकिंग कर ओवरलोड टेंपो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे