सोनौली कस्बे में भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार महिला घायल,देवदूत बनकर पहुंची पुलिस
सोनौली कस्बे में भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार महिला घायल,देवदूत बनकर पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे के राम जानकी चौराहे के 100 मीटर आगे नेपाली नंबर की स्कूटी पर सवार होकर दो सगी बहने
नौतनवा की तरफ जा रही थी, कि एक टेलर की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई है। सोनौली प्रभारी कोतवाल मौके पर पहुंचकर घायल महिला को स्वंय एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया है।
खबरों के मुताबिक आज शाम करीब 5:30 बजे सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा बेलहिया कस्बे के रहने वालो स्वर्गीय उमाशंकर जायसवाल की दो पुत्रीया नेपाली नंबर की स्कूटी पर सवार होकर नौतनवा की तरफ जा रही थी। श्री राम जानकी मंदिर से 100 मीटर आगे लंबी ट्रेलर तो दूसरी दिशा में खड़ी कार के के बीच से निकलने के प्रयास में स्कूटी असंतुलित हो गया। जिसके कारण पीछे बैठने वाली महिला विपरीत दिशा में गिर गई जबकि स्कूटी चलाने वाली महिला टेलर के नीचे आ गयी और उसका आधा शरीर कुचल गया।
थानाअध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला को स्वयं उठाकर एंबुलेंस से नेपाल भैरहवा मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। बुरी तरह घायल महिला का नाम अंजलि जायसवाल बताया गया है। घायल महिला इस समय जिंदगी और मौत से जूझ रही है ।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।