अंतर वैश्य विवाह करने वाले नव दंपति का सर्व वैश्य समाज ने किया सम्मान

अंतर वैश्य विवाह करने वाले नव दंपति का सर्व वैश्य समाज ने किया सम्मान

अंतर वैश्य विवाह करने वाले नव दंपति का सर्व वैश्य समाज ने किया सम्मान
वैश्य समाज बढ़ रहा एकता की ओर—किशोर मद्धेशिया अध्यक्ष सर्व वैश्य समाज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
वैश्य समाज के एकता की बात नेता से लेकर समाजसेवी मंच से बार बार करते है, लेकिन उस कथन को यथार्थ में लाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते। ऐसे में अंतर वैश्य विवाह करने का साहस एक परिवार ने किया है जिसकी प्रशंसा सर्वेश समाज के बीच चारों तरफ हो रही है।
नौतनवा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री अग्रहरी जी ने अपने सुपुत्र श्री अग्रहरी का विवाह गजरजोतिया सोनौली के हनुमान प्रसाद मद्धेशिया की सुपुत्री कु. रचना मद्धेशिया के साथ कराकर वैश्य समाज के सामने एक मिशाल कायम किया है। जिसमें दोनों परिवार की सहमति के बाद धूमधाम से संपन्न हुए इस विवाह ने वैश्य समाज को एक बड़ा संदेश दिया है। वैश्य समाज को संगठित करने के लिए वैश्य समाज के लोगों को जाति बंधन से मुक्त होकर अंतरजातीय विवाह को प्राथमिकता देते हुए उसे पर अमल करना चाहिए।
सर्व वैश्य समाज नौतनवा नगर के अध्यक्ष किशोर मद्धेशिया,मद्धेशिया समाज के जयसिंह मद्धेशिया एवं मद्धेशिया वैश्य सेवा समिति के विरेन्द्र कुमार ने नव दंपति के पिता श्री अग्रहरी एवं हनुमान प्रसाद मद्धेशिया को फूलमाला पहना कर शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस मौके पर किशोर मद्धेशिया ने कहा कि अंतर वैश्य समाज के युवाओं को इस विवाह के माध्यम से एक संदेश दिया गया है कि, यदि वैश्य समाज जाति बंधन से ऊपर उठकर अंतरवैश्य विवाह को अपनाता है तो जहां समाज मे एकजुटता आयेगी वहीं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर लगाम लगाया जा सकता है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे