नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी का पर्व
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी का पर्व
ज्ञान के बिना हमारा जीवन व्यर्थ –अंजलि त्रिपाठी डायरेक्टर
बचपन ए प्ले स्कूल
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों को पर्व के महत्त्व के बारे में बताया गया। बच्चों को बताया गया कि बसंत पंचमी हिन्दुओ का त्यौहार है। यह शीत ऋतू के अंत में आता है। बचपन ए प्ले स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को पर्व की बधाई दी और कहा कि आज के दिन हम सबको ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की अर्चना करनी चाहिये।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने पीले वस्त्र पहन कर ज्ञान की देवी की पूजा अर्चना साथ मां सरस्वती वंदना की।
डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को बताया कि ज्ञान के बिना हमारा जीवन व्यर्थ है । ज्ञान ही हमारी शक्ति है। बच्चों में कृशा, अथर्व, आरोही, राशि, शौर्य, अंशारा, जीबरान, रुद्रांश, प्रखर, नूर, जपजोत, जयश, अपर्णा, अनुष्का ने मां वीणा वादिनी की झांकी का स्वरूप प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम टीचर्स में श्वेता, साक्षी, मोनिका, प्रियंका, रिंकल, अना, श्रद्धा, प्रीती, अंकिता, एरा, साक्षी पांडे आदि मौजूद रही।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।