नौतनवा नपा प्रशासन के आंकड़े गूगल को भी कर रहे गुमराह
नौतनवा नपा प्रशासन के आंकड़े गूगल को भी गुमराह कर रहे
– वेबसाइट पर अब भी दिख रहा पुराना टेंडर आंकड़ा
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क
अगर आप “डिजीटल इंडिया” विचारधारा से प्रभावित हैं और गूगल जैसे सर्च इंजन की त्वरिता पर पूर्ण विश्वास करते हैं। तो यह ख़बर आपके विश्वास को डगमगा सकती है।
नौतनवा नपा प्रशासन ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, जिससे गूगल भी गुमराह है। कैसे? तो यह समझिये- अगर आप नौतनवा या किसी नगर में हुये विकास कार्य और टेंडरों की जानकारी के बारे में इच्छुक हैं और इन्टरनेट यूजर हैं। तो आपके पास सबसे आसान विकल्प यही है कि आप गूगल का सहारा लेंगे। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जिले के लिये इसकी अधिकृत वेबसाइट www.maharajganj.nic.in है। अगर आप इस पर क्लिक करेंगे, तो जिले की सभी नगरपालिकाओं और नगरपंचायतों के हर वित्तीय वर्ष के टेंडरों का लेखाजोखा मिलेगा। जिसमें आपको नौतनवा को छोड़ सभी सभी नपा व नपं के आंकड़े अपडेट मिलेंगे। जबकि नौतनवा के आंकड़े केवल वर्ष 2015 तक के ही अपडेट हैं।
यह बात आपको सामान्य सी लग सकती है। मगर नियम के अनुसार यह कानून का उल्लंघन है, और इस लापरवाही के लिये नपा प्रशासन से लगाये जिलास्तरीय अधिकारियों ने भारी गलती है।
जानकारों की माने तो ऐसी चूक के लिये जिलासूचना विज्ञान अधिकारी से लगाये प्रदेश स्तर के सूचना व प्रौद्योगिकी अधिकारी सवालों के घेरे में है। इस थोड़े से डाटा को छिपा लेने मात्र से करोड़ो का गोलमाल हो सकता है। साथ ही सूचना के पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है?
बड़ा सवाल यह भी है कि दो वर्षो में नौतनवा कस्बा में हुये कार्यों के लीगल आंकड़े कहां हैं? और उसे गूगल से छुपाया क्यों जा रहा है।
इस सम्वंध मे जब नौतनवा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और जिलासूचना विज्ञान अधिकारी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नही हो पाया ।