भारतीय जनता पार्टी का दामन आज थामेंगे नौतनवा विधानसभा के सैकड़ों नेता
भारतीय जनता पार्टी का दामन आज थामेंगे नौतनवा विधानसभा के सैकड़ों नेता
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी कराएंगे भाजपा की सदस्यता।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज नौतनवा विधानसभा के सैकड़ों ग्राम प्रधान, सभासद, पूर्व सैनिक और समाजसेवी आज भाजपा का दामन थाम लेंगे।
बता दे की दिन में दो बजे नौतनवा स्थित जिला पंचायत के डाक बंगले पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के नौतनवा विधानसभा प्रभारी प्रभाकर द्विवेदी और विधायक ऋषि त्रिपाठी विधिवत रूप से भाजपा को सदस्यता दिलाएंगे।
इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सभी भाजपा के सदस्यता करने वाले लोगो को भाजपा के पदाधिकारी फोन करके सूचना दे रहे हैं।
इस सदस्यता ग्रहण के बाद भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी को एक मंच पर लाने की भी चर्चा तेज हो गई है। जल्द ही लोकसभा के चुनाव को घोषणा होगी इसको लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।