विधानसभा मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
विधानसभा मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता, विधायक, सांसद ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा विधानसभा के नौतनवा कस्बे के जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में आज विधानसभा के बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
आज गुरुवार की दोपहर को नौतनवा विधानसभा के नौतनवा और लक्ष्मीपुर ब्लॉक सहित नौतनवा नगर के बड़ी संख्या में सभासद, ग्राम प्रधान साहित्य तमाम गणमान्य नागरिकों ने विधायक नौतनवा के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग खुश है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सदस्यता दिलाने के लिए आए लोकसभा चुनाव के नौतनवा विधानसभा प्रभारी प्रभाकर द्विवेदी ने कहां की नौतनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी जागरूक हुई है। नौतनवा की पहचान बदला है। नौतनवा का नाम अब गर्व से लिया जाता है। अंत में सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया,अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, चंद्र प्रकाश मिश्रा, हरिशंकर जायसवाल, विशुन देव चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अशोक यादव, सभासद नौतनवा अनिल मद्धेशिया,संजय पाठक,अनिल जायसवाल,राहुल दूबे,राकेश जायसवाल,अमित यादव,अशोक रौनियार, अभय कुमार,लल्लू जायसवाल,संजय मौर्या,राजू अग्रहरी,विशाल जायसवाल,अजय दूबे,सुनील जायसवाल,जयप्रकाश मद्धेशिया एवं मनोज कुशवाहा,दुरविजय कुमार,अनिल पटवा सहित तमाम लोगो ने सदस्यता ग्रहण की।
महाराजगंज – उत्तर प्रदेश।