पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बगीचे में एक नेपाली युवक की पेड़ से लटकती हुई मिली लाश

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बगीचे में एक नेपाली युवक की पेड़ से लटकती हुई मिली लाश

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बगीचे में एक नेपाली युवक की पेड़ से लटकती हुई मिली लाश ——-
घटनास्थल पर एएसपी महाराजगंज पहुंचे डॉग स्क्वॉड फॉरेंसिक टीम ने भी की जांच पड़ताल——-
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क/ महराजगंज:
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के फरेनी टोले के पास पुर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बगीचे में एक 25 वर्षीय नेपाली युवक की एक पेड की टहनी से लटकती अज्ञात लाश मिली है। मौके पर एएसपी महराजगंज अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम भी जांच कर रही है।
बुधवार की दोपहर को पूर्व मंत्री के बगीचे की देख रेख करने वाले लोग पंहुचे तो देखा कि एक युवक की पेड़ से लाश लटक रही है। जिसकी सूचना उसने तत्काल इंस्पेक्टर सोनौली टीपी श्रीवास्तव को दी। पुलिस घटना स्थल पर पंहुच कर लाश को देखा और उच्चधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर एएसपी महराजगंज मौके पर पंहुचे और लाश की गंभीरता से निरक्षण किया। इस बीच फोरेंसिक टीम महराजगंज और गोरखपुर भी घटना स्थल पर आ पहुंची।
एसएसबी के डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल के क्षेत्र को सूंघ कर काफी दूर तक गया। और अंत मे लाश के पास ही एक नया गड्ढा खोद कर ढक दिया गया था गसके आस पास घूमने लागा। और उक्त गड्ढे की खुदाई पुलिस द्वारा की जा रही हैं। पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बगीचे में एक नेपाली युवक की पेड़ से लटकती हुई मिली लाश
संभावना व्यक्त किया गया है कि युवक की हत्या कर उसे पहले दफनाने की योजना रही होगी। बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।
इस संबंध में एएसपी महराजगंज हरगोविंद ने पत्रकारों को बताया कि युवक की हत्या की संभावना है । हत्या कर उसकी लाश को पेड़ की टहनी से गले में फंदा लगाकर टांग कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास हत्यारों ने किया हैं। घटना तीन दिन पहले की प्रतीत होती हैं। पुलिस लाश को पेड़ से उतारकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई हैं। सोओ नौतर्वा युवक की पहचान के लिए नेपाल पुलिस से भी सम्पर्क साध रखे है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे