सोनौली बॉर्डर पर चरस की बड़ी खेप बरामद ,दोनों देशों के जांच एजेंसीयो में मचा हड़कंप
सोनौली बॉर्डर पर चरस की बड़ी खेप बरामद,दोनों देशों के जांच एजेंसीयो में मचा हड़कंप
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस ने बोरी में भरकर नेपाल से चरस लेकर भारतीय सीमा में आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बरामद चरस की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उक्त युवक को बीते शाम को गस्त के दौरान सोनौली बॉर्डर के पास नेपाल से भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है।
बरामद चरस को लेकर भारत- नेपाल दोनों देशो की सुरक्षा जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस सहित विभिन्न जाच एजेसियों द्वारा पूछताछ किए जाने की खबर है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।