नौतनवा एक्सिस बैंक के पास लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
नौतनवा एक्सिस बैंक के पास लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
लूट का 16 लाख रूपया,दो तमंचा एक कारतूस और एक ब्रेजा कार बरामद।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के एक्सिस बैंक के पास क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लग्जरी ब्रेजा कार सवार 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से 2 तमंचा,कारतूस, लग्जरी कार और 16 लाख रुपए बरामद किए जाने की खबर है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना का बदमाशों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई थी की इसी बीच नौतनवा पुलिस को सूचना मिली कि पिछले दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी नौतनवां के सुंडी घाट की तरफ दिखे हैं। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह का मार्गदर्शन, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आज तड़के एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव,नौतनवां थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, बरगदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार गौड़ संयुक्त रूप से घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्यवाई में एक बदमाश को गोली लग गई और दूसरा भागते हुए गिरकर घायल हो गया। मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान निरंजन सिंह पुत्र किरन सिंह निवासी नंदानगर थाना एम्स जनपद गोरखपुर और बाबू सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह निवासी पर्सिया थाना सिरौली जनपद देवरिया के रूप में हुई है।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।