वाराणसी कैण्ट थाने मे खुला पहला बाल मित्र थाना —

वाराणसी कैण्ट थाने मे खुला पहला बाल मित्र थाना ---

वाराणसी /लखनऊ
वाराणसी केंद्र सरकार की पहल पर वाराणसी के कैण्ट थाना पर पहला बाल मित्र पुलिस थाना खोला गया।इसमें बाल अपचारी और गुमशुदा बच्चों से सम्बंधित सभी समस्याएं जहाँ प्राथमिकता से सुनी और निष्तारित की जायेगी वहीँ बाल अपचारी किशोरों के पुनर्वास आदि की भी व्यवस्था की जायेगी ताकि बाल अपचारी पुनः अपराध की और न अग्रसर हो सके। बाल मित्र थाना का गठन और इस प्रयोग की सफलता के आधार पर इसे जिले भर के थानों पर बाल मित्र थाना का गठन करने का उद्देश्य है।इस बाबत सीओ कैण्ट राजकुमार यादव जो की इस प्रोजेक्ट के नोडल अफसर भी है, उन्होंने बताया की यह उक्त बाल मित्र पुलिस थाना में दो सब इंस्पेक्टर शशि सिंह और केपी सिंह को इसका प्रभारी बनाया गया है,जो की एक स्वयंसेवी संस्था और चाइल्ड लाइन के सहयोग से बच्चों के गुमशुदगी और उनसे जुड़े अपराधों के मामलो की विवेचना उससे जुड़े हर पहलुओं की जाँच मानवीय पहलुओं से खुद किया जायेगा। इसमें बालकों या बालिकाओं के परिजनों को परेशान नही होना पड़ेगा। बाल अपचारियों को बालसुधार गृह और न्यायालय में पेशी बिना वर्दी के कराने तथा बाल सुधार गृह से छुटने के बाद उनके आजीविका आदि का प्रबन्ध भी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा, इस थाने जिले भर के मामले दर्ज किये जा सकते है।श्री यादव ने बताया की नोडल अफसर के रूप में उनके द्वारा समय समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी की जायेगी ताकि इसकी सुचना केंद्र सरकार को भेजी जा सके, ताकि इस अभिनव प्रयोग के सफलता आदि का पैमाना तय हो सके।अगर कैण्ट थाने पर बनाये गए बालमित्र थाना का उद्देश्य सफल रहा तो जल्द ही इसे जिले के अन्य थानों पर भी लागू किया जायेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे