कप्तान साहब! एक नज़र इधर भी,मनबढो पर मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही कोठीभार पुलिस
कप्तान साहब ! एक नज़र इधर भी,मनबढो पर मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही कोठीभार पुलिस
सीओ कहेंगे तब दर्ज होगा दूसरे पक्ष का मुकदमा: एसओ
इस मामले में जब कठीभार थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय से बात की गई तो उन्होंने बडी बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि जिनका मुकदमा दर्ज करना था उनका हमने कर लिया हैं।दूसरे पक्ष का मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है, जब सीओ कहेंगे तभी दर्ज होगा, नहीं तो नहीं होगा। इतना कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
कोठीभार थाना क्षेत्र के खेसरारी मंछापार में बीते दिनों युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस खास चर्च में है। मारपीट कर घायल करने वाले मनबढो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में प्राप्त है।
बता दे की 48 घण्टें बीत जाने के बाद भी उक्त मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मारपीट में जिस युवक के दांत टूटे है और आंख में चोट के गहरे निशान हैं। उसी के खिलाफ पुलिस ने एकतरफा एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर एकबार फिर पुलिस ने अपनी कथित कार्यप्रणाली को जगजाहिर किया हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश हैं।
खबरों के के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के नगर पालिका सिसवा के वार्ड न० 7 खेसरारी मंछा छापर निवासी आनन्द यादव ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया हैं कि वो अपने घर के पास एक समारोह में हिस्सा लेने गये थे।जहां पहले से मौजूद कुशीनगर जनपद के खड्डा में तैनात एक चिकित्सक और उसके कुछ साथी, जो वहां पहले से मौजूद थे। युवक को देखते ही गाली गुफ्ता देते हुए उसपर टूट पडे जबतक युवक कुछ समझ पाता तबतक लात घूंसों से पीट कर युवक का दांत तोड दिये। घायल युवक इलाज के लिए सीएचसी पहुंचा, जहां पुलिस की मौजूदगी में युवक का इलाज अभी चल ही रहा था।कि गोलबंद लोग यहा भी पहुंच गये और युवक को अस्पताल में भी जमकर पीटा। इस दौरान पुलिस मौके पर तमाशबीन बनी रहीं। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। रविवार को पीडित युवक ने पुलिस को चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।लेकिन तहरीर देने और मेडिकल के 48 घण्टे बाद भी पुलिस पीडित का मुकदमा नहीं दर्ज किया।जबकि जिन लोगों ने गोलबंद हो युवक के साथ मारपीट कर युवक का दांत तोडा और आंख तक फोडने का प्रयास किया। उनकी तहरीर पर पुलिस फौरन ही मुकदमा दर्ज कर लिया।जिसे लेकर लोग पुलिस की कथित कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहें हैं। लोगों का कहना हैं कि पीडित युवक का मेडिकल कराने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा तो पुलिस किसी के दबाव में काम कर रहीं हैं।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।