प्लैटिना और पल्सर की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल, दो चोटिल,पहुंचे चेयरमैन

प्लैटिना और पल्सर की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल, दो चोटिल,पहुंचे चेयरमैन

प्लैटिना और पल्सर की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल, दो चोटिल,पहुंचे चेयरमैनप्लैटिना और पल्सर की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल, दो चोटिल,पहुंचे चेयरमैन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित अस्पताल चौराहे के पास आज बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे पल्सर और प्लैटिना बाइक आमने-सामने टकराने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो चोटिल बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक प्लैटिना सवार दो युवक परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहे थे की इसी बीच नौतनवा कस्बे के परसोहिया मोहल्ला निवासी आदित्य पल्सर बाइक से बाजार की तरफ जा रहा था। पल्सर और प्लैटिना के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया। परिणाम स्वरूप जहां पल्सर का हैंडल और हेडलाइट टूट गया वही प्लैटिना का इंजन चेंबर फट गया है। इस भिड़ंत में पल्सर सवार आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि प्लैटिना सवार दोनों युवक मौके पर बाइक छोड़कर परीक्षा केंद्र चले गए उन्हें भी छोटे लगी हैं।
स्थानी लोगों ने गंभीर रूप से घायल आदित्य को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया यहां से प्रथम उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही नौतनवा नगर के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए और घायल आदित्य का कुशाल क्षेम जाना और उन्हें नगर पालिका के एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे