जच्चा की मौत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में हंगामा,पहुंची पुलिस
जच्चा की मौत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में हंगामा,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर अस्पताल के मुख्य मार्ग पर जच्चा की मौत पर परिजन उसके शव को रखकर हंगामा मचा रहे हैं । घटना की सूचना मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल अस्पताल में अफरा तफरी माहौल व्याप्त है।
मिले खबरों के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के सिरसिया खास ग्राम सभा निवासी राजकुमार प्रसव से पीड़ित अपनी पत्नी आशा को लेकर बुधवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचे और प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया।
आज गुरुवार की सुबह संगीता एक बच्ची को जन्म दी। किंतु कुछ देर में ही उसकी हालत खराब होने लगी परिजन कुछ समझ पाए उसके पहले ही चिकित्सा उन्हें दूसरे अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए किंतु तब तक काफी देर हो चुका था। पहले समय से एंबुलेंस नहीं मिला और जब एंबुलेंस मिला तो अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
इस मामले में परिजनों का आरोप है कि जच्चा की मौत अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण हुई है। बच्ची के पैदा होने के बाद अगर अस्पताल के लोग लापरवाही नही बरतते तो जच्चा की मौत नहीं होती।
अस्पताल स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने महिला का शव अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर कर हंगामा मचा रहे हैं।
हंगामा की सूचना पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा बूझकर शांत कराया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन शिकायती प्रार्थना पत्र देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।