फर्जी वाड़े मे दस वर्षों से न्याय के लिए भटक रही महिला
फर्जी वाड़े मे दस वर्षों से न्याय के लिए भटक रही महिला ——–
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज
जिला स्तरीय तहसील दिवस में अधिकारियों से न्याय की आशा लेकर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे।
इस क्रम में दो महिलाएं एक फर्जीवाड़ा के मामले को लेकर पिछले 10 वर्षों से तहसील का चक्कर काट रही हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी संबंधित अधिकारी इस दिशा में कोई सार्थक निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
यह मामला है नौतनवा तहसील के सिसवा उर्फ खोरिया गाव का इंद्रावती पुत्री स्वर्गीय अवध राम के हिस्से की जमीन बिना वारिस के बताकर हलका लेखपाल से सांठगांठ कर उनके पट्टीदारो ने अपने नाम करा लिया । अवधराम की दो पुत्रियों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो वह अधिकारियों का दरवाजा न्याय के लिए खटखट आने लगी। पिछले 10 वर्षों से जिला स्तरीय तहसील दिवस हो या तहसील दिवस वह अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रार्थना पत्र देती है । अधिकारी निस्तारण के निर्देश भी देते हैं कुछ दिन बाद मामला आया-गया समाप्त हो जाता है ।
पीड़ित महिलाओं ने गुरुवार को डीएम को शिकायत पत्र सौपते हुए कहां है कि नया सरकार बना है इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं अब न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाऊंगी।