बाबा की अगुवाई में निकाला शिव बारात, देर रात तक चला भंडारा
बाबा की अगुवाई में निकाला शिव बारात, देर रात तक चला भंडारा
भव्य शिव बारात मे हर हर महादेव से गूंजा सरहद।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
महाशिवरात्रि का पावन पर्व पर सोनौली के अति प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर से भगवान भोलेनाथ की एक बारात निकली गई जो भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से चलते हुए मुख्य मार्ग पर चलकर प्राइवेट बस स्टैंड तक विभिन्न झांकियो के साथ भ्रमण किया। इस दौरान महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही और मंगल गीत से पूरा नगर गूजता रहा। शिव बारात नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर मे पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम भंडारे के रूप में परिवर्तित हो गया। भंडारे में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा शरीक रहे। पूरा कार्यक्रम श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायन दास के अगुवाई में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले मंदिर के पुजारी बाबा शिवम दास, कृपा शंकर मद्धेशिया, रवि वर्मा, संजीव जायसवाल, प्रेम जायसवाल, मनोज मद्धेशिया, धर्मेंद्र जायसवाल सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।