दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के ठहराव को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के ठहराव को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: आज महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर नौतनवा-दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ महाराजगंज जिले के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से महराजगंज के लाखों निवासियों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार लोकतंत्र की अवधारणा को जीवंत और सुदृढ़ कर रही है। विकास की राष्ट्र नीति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को जाता है। आप सभी के चेहरे का विश्वास यह बता रहा है की तीसरी बार फिर से मोदी सरकार बनेगी।
इस मौके पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से सीमावर्ती क्षेत्र सहित नौतनवा विधानसभा के व्यापारीयो सहित आमजन को काफी लाभ मिलेगा।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।