राजदीप और रंजना परिणय सूत्र में बधे, पुष्प वर्षा कर दिया आशीर्वाद
राजदीप और रंजना परिणय सूत्र में बधे, पुष्प वर्षा कर दिया आशीर्वाद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर के समाजसेवी जगदीप सिँह उर्फ पप्पू सिँह पुत्र हृदयांश राजदीप सिंह बीती रात को महाराजगंज जिले के ग्राम मैनहवा खास के रमेश सिंह पुत्री हृदयकर्णिका रंजना सिंह के साथ परिणय सूत्र में बध गए ।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने वर वधू पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
बता दें कि सोमवार की शाम को सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 बाल्मीकि नगर से हृदयांश राजदीप सिंह सुपुत्र स्व० की कृष्ण मुरारी सिंह एवं श्रीमती कांति सिंह, सुपुत्र जगदीप सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं श्रीमती बेबी सिंह बड़ी संख्या में खुशियों की बारात लेकर कोल्हुई स्थित एक मैरिज हॉल में पहुंचे। जहां वधू पक्ष हृदयकर्णिका
रंजना सिंह सुपुत्री रमेश सिंह एवं श्रीमती जयमाला सिंह उनका विशेष रूप से स्वागत अभिनंदन किया। इसके उपरांत राजदीप सिंह और रंजना सिंह दोनों एक दूसरे को माला पहनाकर परिणय सूत्र में बधकर एक दूजे के हो गए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित राजनेता, पत्रकार, डॉक्टर, वकील, प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिको नै वर- वधू पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।