भारत- नेपाल मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भारतीय मीडिया ने नेपाली मीडिया को हराया
भारत- नेपाल मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भारतीय मीडिया ने नेपाली मीडिया को हराया
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
भारत नेपाल के बीच शनिवार को नौतनवा नगर इंटर कालेज खेल मैदान में खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भारतीय मीडिया टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के खेल में अपने 2 विकेट खो कर 206 रन बनाए। भारतीय मीडिया के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेन्द्र चौधरी ने 70 व अमित त्रिपाठी ने 70 रन व अरविंद त्रिपाठी के बल्ले से 25 रन ही निकले, जीत के लिए 207 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल मीडिया की टीम ने 15 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी । नेपाली मीडिया की तरफ से महिला खिलाड़ी एलीना आचार्य ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय मीडिया की टीम ने नेपाल मीडिया की टीम को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 115 रन से हराया।
इस मैच के, मुख्य अतिथि डीसी कस्टम वैभव सिंह रहे जिन्होंने मैच का उद्घाटन फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब अमित त्रिपाठी बेस्ट गेंदबाज राहुल त्रिपाठी को मिला। जब कि बेस्ट बैट्समैन धर्मेन्द्र चौधरी को बेस्ट फिल्डर का अवार्ड अलीना आचार्य को प्राप्त हुआ। बेस्ट विकेट कीपर सुदेश त्रिपाठी व बेस्ट कोच का ईनाम क्रिकेट एकेडमी नौतनवा के कोच करीम खान को दिया गया ।
इसके पहले भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नवज्योति स्कॉलर एकेडमी के बच्चियों ने प्राचार्य शिरीष पांडे के नेतृत्व में नेपाली मीडिया कर्मियों का तिलक लगाकर फूल माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी,
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप त्रिपाठी,गुङ्डू जायसवाल,अमित त्रिपाठी, अतुल सिंह, आलोक जोशी, विजय चौरसिया, प्रधानाचार्य जगदीश यादव, अशोक बर्मा,अंपायर जहीर खान आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।