भाजपा चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक, जिम्मेदारियो से कराया गया बोध
भाजपा चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक, जिम्मेदारियो से कराया गया बोध।
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
लोकसभा चुनाव 2024 के म६ेनजर आज नौतनवा विधानसभा के नौतनवा स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता नौतनवा विधानसभा के चुनाव प्रभारी प्रभाकर द्विवेदी ने किया। जब कि बैठक का संचालन भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।
चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों को प्रदीप सिंह ने उनके जिम्मेदारियो से उन्हें बोध कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में चुनाव संचालन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है, आप के कंधे पर इस विधानसभा की पूरी जिम्मेदारी है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभाकर द्विवेदी ने कहा कि योगी और मोदी के सरकार में विपक्षियों को जनता के बीच में बताने के लिए कुछ नहीं है। जबकि भाजपा के पास विकसित भारत का संकल्प, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित हर वर्ग के विकास के लिए कार्प हुआ है जिसे बताने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारा नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जबकि हमारे नेता पंकज चौधरी है जो
सातवीं बार सांसद बनने जा रहे है।
बैठक के अंत में चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों से चुनाव में आने वाले समस्याओं के संबंध में भी चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता लालचंद चौधरी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, राजेश्वर सिंह सहित नौतनवा विधानसभा के पांचो मंडल के अधक्ष और चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।