आग ने बरपाये कहर सौ एकड़ गेंहू फसल जलकर खाक
आग ने बरपाये कहर सौ एकड़ गेंहू फसल जलकर खाक —
आई एन न्यूज पुरन्दरपुर /महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के महदेवा बरगदवा विशुनपुर के बीच सीवान से होकर करमहवा खुर्द ,देवपुर ,परसा पाण्डेय तक आग के कहर से करीब सौ एकड़ गेंहू का फसल जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आग महदेवा गाँव के पास से लगी और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते तब तक करीब सौ एकड़ गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख गया। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि आग बीड़ी से लगी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ एक अज्ञात 60 वर्षीय वृद्ध के बीड़ी पीकर फेकने से आग लगी है । और उस वृद्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आग लगी में करमहवा खुर्द के श्रीपति डेढ़ एकड़ ,जोखू दो एकड़,उदयराज आधा एकड़,रामु राजेश,शोभनाथ,पृथ्वीराज,जलील,अयोध्या,रामसेवक,बाकर अली,गोरख,सहाबू और महदेवा गाँव के कैलाश,शम्भु,शिवपूजन,अरविन्द चौधरी,सुरेश,रामबृक्ष सहित आदि लोगो का खेत जलकर राख हो गया।