नेपाली युवक के लाश की हुई पहचान घटनास्थल पर पहुंचे एसपी —
नेपाली युवक के लाश की हुई पहचान घटनास्थल पर पहुंचे एसपी —
पूर्व मंत्री के के बागीचे में मिली थी लाश ———-
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क/महराजगंज
पूर्व मंत्री पंडित शंकर तिवारी के बागीचे में मिले नेपाली युवक की लाश को लेकर sp महाराजगंज घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली।
हलाकि पुलिस के प्रयास से देर रात को ही युवक की पहचान सुदर्शन बागले पुत्र कमल बागले मणिग्राम रुपंदेही के रुप मे हो गया था । उसके परिजन पोस्टमार्टम के लिए गए हुए हैं । स्मरण रहे कि बुधवार की तीसरे पहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धोरहरा गांव के फरेनी टोले के पास पुर्व मंत्री पं० हरिशंकर तिवारी के बगीचे में एक 25 वर्षीय नेपाली युवक की एक पेड की टहनी से लटकती अज्ञात लाश मिली थी । मामला हाई प्रोफाइ से जुड़ा होने के कारण पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर एसपी महाराजगंज पर पहुंचे और लाश को आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
गुरुवार को sp महाराजगंज प्रमोद कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को अतिशीघ्र मामले को पर्दाफास करने का निर्देश दिया।
सोनौली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा कर रही है ।
पुलिस सूत्र बताते हैं की उक्त युवक नेपाल में हाई स्कूल का छात्र है। परीक्षा में फेल होने के कारण वह घर से भाग कर आया था ।