सोनौली : तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया लाखो रुपये का कपड़ा बरामद
सोनौली : तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया लाखो रुपये का कपड़ा बरामद
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवा में पुलिस ने घेराबंदी कर लाखो रूपए का लावारिस कपड़ा बरामद कर सीज कर दिया है।
खबरों के मुताबिक सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम सीमावर्ती क्षेत्र में ग्रस्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिला की तस्कर कपड़ों का गठ्ठर महुआ गांव के पानी टंकी के पास एक स्थान पर छुपा कर रखे हैं।
उक्त सूचना पर पुलिस एसएसबी मौके पर पहुंचकर जांच किया तो लावारिस कपड़े को अपने कब्जे में लेकर सीज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सौप दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि तस्करी कर नेपाल भेजने के लिए लावारिस तेरह बंडल कपड़ा छिपा कर रखा गया था जिसे बरामद कर सीज कर आग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सौप दिया गया है। बरामद कपड़े की कीमत लाखो में आंका गया है।
महराजगंज उ०प्र०।