बाइक से गिरकर युवक की मौत,गांव में छाया मातम, मां का रोकर बुरा हाल
बाइक से गिरकर युवक की मौत,गांव में छाया मातम, मां का रोकर बुरा हाल
आई एन न्यूज परसामलिक डेस्क: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसहनिया उर्फ शीशमहल टोला कल्याणपुर निवासी अवधेश साहनी अपने दोस्त बिरेन्द्र भारती के साथ बाईक से बृहस्पतिवार की देर शाम करीब 8 बजे किसी काम से जमुहानी चौराहे पर गया था। घर वापस लौटते समय सुर्यपुरा मोड़ पर बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई । दोनों घायलों को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां चिकित्सकों ने अवधेश साहनी को मृत्यु घोषित कर विरेन्द्र भारती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दे कि मृतक अवधेश साहनी घर का इकलौता बेटा था। पिता का साया बचपन में उठ चुका था। माता माया देवी व दादी इमिरती का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक अवधेश साहनी को बाबा रामचरन ने चिता में मुखाग्नि दी।
पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।