सोनौली: देर रात तक लोगो ने खेला फूल की होली
सोनौली: देर रात तक लोगो ने खेला फूल की होली
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के काली माता मंदिर में आयोजित होली मिलन समारोह में देर रात तक लोगो ने फूलों से होली खेली और गुलाल का टीका लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
जैसा की मंगलवार की शाम को हनुमान सेवा समिति सोनौली द्वारा काली माता मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारी शरीक हुए। देर रात तक चले होली मिलन समारोह कार्यक्रम में लोगों ने जमकर फूलों से होली खेली और अंत में सभी ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनौली नगर के समाजसेवी बैजू यादव, नंद गोपाल मद्धेशिया, सुरेश चंद्र मोदनवाल, नुकुल , श्रीनिवास जायसवाल, राजकुमार नायक, बिजय रौनियार, प्रवीण कुमार गुप्ता, बेदी जयसवाल,बिनोद गुप्ता,पंकज जायसवाल,नीरज गुप्ता,कमल गुप्ता, उत्तम मद्धेसिया, सागर जैसवाल, कृपाशंकर मद्धेशिया,राजू पटवा,अजय जयसवाल,नितिन मद्धेसिया आकाश अग्रहरी सूरज जयसवाल राधे राधे महिला समूह मौजूद रहा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।