मुंबई : भारत की पहली समुद्री सुरंग बनी आकर्षण का केन्द्र

मुंबई : भारत की पहली समुद्री सुरंग बनी आकर्षण का केन्द्र
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
मुंबई में समुन्द्र किनारे बनी भारत की पहली समुद्री लम्बी सुरंग इस समय आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है । लोग बड़े ही उत्सुकता के साथ भूमिगत समुन्द्री सुरंग का दीदार करने के लिए टैक्सियों व अपने निजी कारों से जा रहे हैं । ( बाइक का प्रवेश वर्जित है ) और अंदर का नजारा देख हैरान रह जाते हैं । क्योंकि समुद्री सुरंग के अंदर का दृश्य ही कुछ ऐसा है कि अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है । इस सुरंग को बहुत ही आधुनिक तरीके से बनाया व संवारा गया है । बहुत ही खूबसूरती से डिजाइनिंग व लाइटिंग के साथ एमेरजेंसी SOS कालिंग समेत अनेकों कैमरे व और भी कई प्रकार के सुविधाओं से लैस है । यह सुरंग अरब सागर के अंदर तट के नीचे बनी हुई है । समुन्द्र के एकदम किनारे किनारे छोर पर बनाया गया है । यह सुरंग मुंबई कोस्टल रोड का हिस्सा है । जिसकी लम्बाई लगभग दो किलोमीटर है । जोकि प्रियदर्शनी पार्क से लेकर मरीन ड्राइव तक जाती है । लेकिन इस सुरंग का अभी तक एक तरफ का हिस्सा ही तैय्यार हो पाया है जो कि ट्रैफिक जाम कि समस्सया को देखते हुए लोगों के लिए खोल दिया गया है । ( वन वे है , वर्ली से मरीन ड्राइव के लिए ) जो नवनिर्मित कोस्टल रोड वर्ली सी फेस से शुरू होकर हाजी अली होते हुए समंदर के किनारे किनारे ब्रिज रोड व सुरंग से होते हुए सीधा मरीन ड्राइव तक जाती है । जिसकी दूरी लगभग दस किलोमीटर है । जिसमें बने नये अधुनिक ब्रिज भी शामिल हैं । दूसरी तरफ से आने वाली दिशा का अभी काम चालू है । जोकि जल्द ही पूरा होने की संभावना है । जिसे मरीन ड्राइव से सीधा बान्द्रा वर्ली सी लिंक से जोड़ा जायेगा । इस सुरंग को भारत की (एल एंड टी ) कम्पनी ने बनाया है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )