नौतनवा: पूर्व मंत्री अमरमणि के नौतनवा आवास की कुर्की के लिए पहुंची बस्ती पुलिस टीम
नौतनवा: पूर्व मंत्री अमरमणि के नौतनवा आवास की कुर्की के लिए पहुंची बस्ती पुलिस टीम
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के महराजगंज जिले के नौतनवा स्थित आवास की कुर्की के लिए बस्ती पुलिस टीम पहुंच गयी है।
कुरूकी में सहयोग के लिए महराजगंज जनपद के कई थानों की पुलिस टीम एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट सहित राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद है।
बताते चले कि 2001 में बस्ती के एक व्यापारी के बेटे के अपहरण के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी फरार चल रहे हैं। फरार चल रहे एमपी एमएलए कोर्ट ने अमरमणि त्रिपाठी की संपत्तियों को कुर्क करने का दिया था। इस आदेश के क्रम में आज नीनवार थी दोपहर करीब 11:00 बजे बस्ती पुलिस पूरे दल बल के साथ नौतनवा स्थित अमरमणि का आवास पर पहुंच गई है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।